विविध >> बलात्कार होने पर बलात्कार होने परकमलेश जैन
|
0 |
इस पुस्तक का एक मात्र उद्देश्य है समाज को इस अपराध के प्रति जागरूक बनाना
इस पुस्तक का एक मात्र उद्देश्य है समाज को इस अपराध के प्रति जागरूक बनाना, यह बताना कि खुद का बचाव कैसे किया जाए। यदि यह हादसा हो ही जाए किसी के साथ तो, उसकी किस तरह मदद की जाए, उसके आर्थिक, सामाजिक एवं कानूनी पक्ष को कैसे संभाला जाए। इनकी जानकारी के अभाव में हम अपना रुख पीड़िता के विरुद्ध कर लेते हैं, उसी को सजा देते हैं, उसका अपमान करके, उससे किनारा करके जबकि उसे वैसे भी सहारे की जरूरत सबसे ज्यादा होती है।
|
अन्य पुस्तकें
लोगों की राय
No reviews for this book